कौन है दुनिया का सबसे उम्रदराज आदमी? Paulo Gomez नामक व्यक्ति के मौत के बाद बहस जारी

0

World Oldest Man: जोस पॉलिनो गोम्स का नाम तो आप सब ने जरूर सुना होगा, ये दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे. खबर के अनुसार इनकी उम्र 127 साल थी. सबसे खास बात ये है की 4 दिन बाद ही उनका 128वां जन्मदिन था. जोस पॉलिनो का देहांत में उनके घर पर हुआ. उनका घर ब्राज़ील के मिनस गेरैस स्टेट के पेड्रा बोनिता में स्थित हैं. वो इतने फिट थे की घोड़ों की सवारी चार साल पहले तक किया करते थे.

जानवरो को ट्रेंनिग देने का काम करते थे गोम्स

जोस के परिवार ने बताया की वे पहले जंगली जानवरो को ट्रेंड करने का काम करते थे. उनके पीछे उन्होंने एक लम्बी-चौड़ी विरासत छोड़ी. उनके पीछे 7 बच्चे, 25 पोते-पोतियां, 42 परपोते और उनके 11 बच्चे हैं. एक 98 वर्षीय महिला ने बताया कि वो गोम्स को तब से जानती जब वो बच्चे थे, उसने कहा की बेसक उनकी उम्र 110 होगी. ये देखना होगा की उनके परिवार को मिलने वाले मृत्यु प्रमाणपत्र में क्या उम्र दर्ज किया जाता है?

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

कौन होगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर?

गोम्स को पेड्रा बोनिता के रजिस्ट्री ऑफिस से प्राप्त मैरिज सर्टिफकेट के अनुसार उनकी जन्मतिथि 4 अगस्त 1895 है. जिसके हिसाब से गोम्स की उम्र 127 साल 11 महीने और 26 दिन है. अगर ये प्रमाणपत्र सही है, तो इसका मतलब महारानी विक्टोरिया की मृत्यु से पहले गोम्स का जन्म हुआ था. अगर ये मैरिज सर्टिफिकेट सत्य है तो गोम्स 2 विश्वयुद्ध और तीन महामारियों के दौर में भी ज़िंदा रहे है. स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा हैं, जिनकी उम्र 115 वर्ष है. वर्त्तमान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लम्बे आयु के मामले उनका है. पीछे भी कई बार ऐसा हुआ है की रिकार्ड्स टकराते रहे है. जिसका सबसे बड़ा कारण सही डाटा नहीं मिल पाना हैं. एलियान फरेरा जो गोम्स की पोती है उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया की उनके दादा के दस्तावेजों के हिसाब से उनकी उम्र सही है.

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.