कौन है वो ‘महिला’ Vyommitra जिसे ISRO पहली बार अंतरिक्ष में भेजेगा?

0

Gaganyaan Mission: भारत का गगनयान मिशन अपनी कामयाबी के सफर पर निकल चुका है. रविवार सुबह 10 बजे इसरो के वैज्ञानिकों ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया. हालांकि, पहले इसकी लॉन्चिंग सुबह 8.45 पर शेड्यूल की गई थी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से इसे कुछ देर के लिए होल्ड कर दिया गया था. आपको बता दें कई लोग इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission-1) और व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट (TV-D1) भी कहते हैं. अभी तक तो मैंने लॉन्चिंग की बात की , लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबंधित व्योममित्र के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आज पूरी दुनिया जानना चाहती है.

गगन मिशन से जुड़ी व्योममित्र कौन हैं?

व्योममित्र के बारे में कुछ भी जानने से पहले आपको इसके नाम का मतलब जानना होगा. दरअसल, व्योममित्र संस्कृत के दो शब्दों के मेल से बना है. पहला शब्द है व्योम मतलब अंतरिक्ष और दूसरा है मित्र यानी दोस्त. यानी व्योममित्र का अर्थ हुआ जो अंतरिक्ष का दोस्त हो, जिसे वहां के बारे में किसी आम इंसान के मुकाबले ज्यादा पता हो. व्योममित्र भी कुछ ऐसे ही हैं. उनके पास अंतरिक्ष के बारे में इंसानों से ज्यादा जानकारी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हम जिस व्योममित्र की हम बात कर रहे हैं, वो असलियत में एक महिला ह्यूनॉइड है जिसने पहली बार 2021 में ह्यूमन स्पेस फ्लाइट एंड एक्सप्रेशन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- Rockstar जिसने बॉलीवुड में मचाया तहलका, मोहब्बत में परिवार से की बगावत, दुनिया बोली- ‘तुमसा नहीं देखा’

गगनयान मिशन में व्योममित्र का योगदान

गगनयान मिशन के साथ-साथ व्योममित्र अंतरिक्ष में हर तरह के मानव कार्यों का अनुसरण करेगी. ये वहां पर्यावरण नियंत्रण जीवन सपोर्ट प्रणाली के साथ भी काम करेगी. इसके साथ साथ व्योममित्र गगनयान मिशन के मॉड्यूल मापदंडों की देख- रेख भी करेंगी. इसमें मॉड्यूल के लिए अलर्ट भेजना, जीवन समर्थन और स्विच पैनल निर्देशन का भी काम व्योममित्र कर सकता है.

ये भी पढ़ें- त्योहारों को देखते हुए विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, 200 फीसदी टिकट हुआ महंगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.