कौन है सुनीता केजरीवाल? क्या बनेगी सीएम?
दिल्ली के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें जहाँ एक ओर कम् नहीं हो रही वहीं अब लगातार ये चिंता बढ़ती जा रहीं हैं की अरविन्द केजरीवाल की जेल में रहते हुए दिल्ली सर्कार आखिर कैसे चलेगी? आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को फ़िलहाल कोई रहत मिलने के कोई आसार दिख नहीं रहें हैं. वहीं अरविन्द केजरीवाल के दो करीबी साथी मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन भी हिरासत में हैं. ऐसे कुछ दिनों में पार्टी में दिल्ली सर्कार में मंत्री आतिशी और सौरभ भरद्वाज का कद बढ़ा है.
लोग ऐसी उम्मीदें लगा रहें हैं की केजरीवाल के बाद आतिशी डेल्ही के मुखयमंत्री पपड की कुर्सी संभल सकती है. लेकिन वहीँ एक और नाम है जो इस वक़्त देश समेत आम आप्मि पार्टी के अंदर खाने भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरसअल ये नाम है अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का. अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद से ही सुनीता काफी ज़्यादा एक्टिव दिख रहीं हैं. उन्होंने दो बार प्रेस कांफ्रेंस साथ ही 31 मार्च को हुए विशाल रैली में भाषण भी दिया.