कौन हैं Sameer Rizvi? जिस पर Dhoni की CSK ने IPLनीलामी में लगाया 8 करोड़ से ज्यादा का दांव
Who is Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा अनकैप्ड समीर रिज़वी को आईपीएल में बड़ी रकम मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने समीर रिजवी पर 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की है. चेन्नई की टीम ने 20 साल के समीर पर बड़ा दांव लगाया है. समीर पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका नतीजा उन्हें इस नीलामी में मिला.
समीर रिज़वी का अब तक करियर
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिज़वी ने अपने करियर में अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मैच खेले हैं. हाल ही में खेले गए उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर का बल्ला जमकर बोला. टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए, समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 की लाइटनिंग स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए.
MEERUT ➡️ MADRAS! 🥳
Welcome home, Sameer! 🦁 pic.twitter.com/kwbPyglLPe— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 19, 2023
ये भी पढ़ें- Lok Sabha से आज 49 विपक्षी सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में निलंबित सासदों की संख्या पहुंची 141
यूपी टी20 लीग में कर चुके हैं कमाल
समीर यूपी टी20 लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. समीर ने टूर्नामेंट में 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया. समीर ने टूर्नामेंट में बेहद आक्रामक अंदाज दिखाया था, जिसके बाद वह सबकी नजरों में आ गए और अब चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बना लिया है. समीर छक्के-चौके लगाने में माहिर हैं. यूपी लीग के 10 मैचों में समीर ने 38 चौके और 35 छक्के लगाए थे.
The future in CSK.
– Sameer Rizvi will play for CSK. 💪pic.twitter.com/UoFKzcPdZK
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2023
ये भी पढ़ें- 9 साल बाद वापसी पर Mitchell Starc को मिला बड़ा तोहफा, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं