कौन हैं Sachin Pilot की वाइफ Sara Abdullah? जानें उनके बारे में सबकुछ
Sara Abdullah: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे. गौर करने वाली बात है कि उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि वह तलाकशुदा हैं. गौरतलब है कि सचिन पायलट की पत्नी सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. दोनों की शादी साल 2004 में हुई थी. इस जोड़ी के दो बेटे आरन और विहान हैं. वहीं चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने बेटों को आश्रित बताया है.
सारा हैं CEQUIN की चेयरपर्सन
बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पत्नी सारा अब्दुल्ला सेंटर फॉर इंक्विटी और इंक्लूजन की अध्यक्ष हैं. यह एक गैर सरकारी संगठन है, जिसे सारा और लोरा प्रभु ने 2009 में स्थापित किया था. वहीं यह संगठन महिलाओं और लड़कियों के हिंसा मुक्त जीवन जीने और उनकी क्षमताओं को विकसित करने का काम करता है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता की पत्नी एक सर्टिफाइड योगा टीचर हैं. वो दक्षिणी दिल्ली के एक उच्च स्तरीय योग विद्यालय में हठ और विन्यास योग की क्लास देती हैं. वह हफ्ते में दो बार क्लास देती हैं. हठ योग उत्तेजक ऊर्जा को शांत करने वाली ऊर्जा के साथ बैलेंस करता है.
ये भी पढ़ें- Rule Changes From November 2023: नवंबर से होंगे कई बड़े बदलाव, निजी लाइफ के साथ सार्वजनिक जीवन भी होगा प्रभावित
सारा ने 2004 में सचिन पायलट से की थी शादी
बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 2004 में हुई थी. इन दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने तय कि अब अपने-अपने परिवार को अपने प्रेम संबंध के बारे में बताया जाए. धर्म अलग-अलग होने के कारण दोनों परिवारों ने उनकी शादी कराने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, दूसरी ओर पायलट के परिवार ने उनके फैसले पर सहमति की मोहर लगा दी. इसके बाद 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
ये भी पढ़ें- Mumbai-Pune Expressway पर Ambulance में ब्लास्ट, हादसे में वेंटिलेटर पर मौजूद महिला मरीज की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.