मणिपुर हिंसा के लिए कौन है जिम्मेदार, RSS ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार?

0

Manipur violence: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने एंट्री ले ली है. पिछले दो महीने से चल रहे विवाद में खूब राजनितिक रोटी सेकी जा रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और मणिपुर की सरकार को घेर रहा है तो सरकार और भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों में होने वाले घटनाओ को याद दिला रहे है. RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मणिपुर को लेकर ये बयान दिया है कि इसे हिन्दू और ईसाइयो के बीच का लड़ाई कहना गलत होगा।

गलत दावों को लेकर आरोप

RSS के एक पदाधिकारी ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में इस शर्त के साथ मणिपुर मुद्दे पर बात कि आप नाम नहीं छापेंगे. उन्होंने बताया की हिंसा को लेकर जो दावे किये जा रहे ही वो गलत है. इस हिंसा में कई विदेशी संगठनों का भी हाथ है जो भारत में शांति नहीं चाहते है. सिर्फ इस आधार पर हिंदू-ईसाई के बीच संघर्ष कहना गलत होगा की कुछ लोगो ने मंदिरो या चर्चो में आगजनी की हैं हो सकता है वो किसी उद्देश्य से ऐसा कर रहे हो. उन्होंने बताया की कुकी और मैतई समुदाय में हिंसा का कोई पुराना इतिहास नहीं रहा है. दोनों समुदायों के बीच पिछले लम्बे समय से शादी आम बात रही है. बातचीत के दौरान RSS पदाधिकारी ने ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा विवाद विवद पर भी हिन्दू पक्षकारो का समर्थन किया और कहा की पुरातन इतिहास के हिसाब से उसपे पहहला हक़ हिन्दुओ का है।

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिरचीनी सैनिक भी देते हैं सम्मानजानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

टकराव का इतिहास नहीं

समाचार पत्र से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पदाधिकारी ने ये भी कहा कि कही से भी ये हिन्दुओ और ईसाइयो के बीच का संघर्ष नहीं है. इसके लिए सीधा-सीधा जिम्मेदार कुछ राजनितिक पार्टिया है जो अपने फायदे के लिए इन्हे लड़ा रहे है. उन्होंने कहा की जैसा हम सभी जानते है कुकी समुदाय ईसाई धर्म से आता है तो वही मैतई समुदाय हिन्दू धर्म से है. उनका ये भी कहना था की ये संघर्ष धर्म के नाम पर नहीं है. इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि मौजूदा हालत ने मणिपुर को गहरे घाव दिए है जिसको उभरने में शायद वर्षो लग जायेंगे।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.