कौन हैं 18 साल के R Praggnanandhaa? जिनका वर्ल्डकप फाइनल में होगा दुनिया के नंबर-1 Magnus Carlsen से मुकाबला
Rameshbabu Praggnanandhaa: कहते हैं सफलता की कोई उम्र नहीं होती. अगर इंसान में जुनून हो तो वह किसी भी उम्र में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने किया है. महज 18 साल की उम्र में जहां आम बच्चे 12वीं क्लास पास करते नजर आते हैं, वहीं इस उम्र में इस जीनियस बच्चे ने इतिहास रच दिया है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आर प्रगनानंद के बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन है आर प्रगनानंद?
आर प्रगनानंदका जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई में हुआ था. उनका पूरा नाम रमेशबाबू प्रगनानंद है. प्रगनानंद को बचपन से ही शतरंज खेलने का हुनर हासिल है. प्रगनानंद केवल 3.5 वर्ष के थे जब उन्होंने शतरंज में रुचि दिखानी शुरू की. उन्होंने शतरंज का खेल अपनी बहन वैशाली से सीखा. जहां उनकी बहन वैशाली पहले से ही शतरंज की कक्षाएं लेती थीं. जिसके बाद वह धीरे-धीरे इस खेल की अंतरराष्ट्रीय मास्टर खिलाड़ी भी बन गईं. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण प्रागा कभी शतरंज की कक्षाएं नहीं ले सके, जिसके कारण उन्हें यह गुण अपनी बहन से मिला.
छोटी-सी उम्र में किये बड़े-बड़े कारनामे
दरअसल, हाल में प्रगनानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर बड़ा कारनामा किया है. जहां उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को हरा दिया. बता दें, प्रगनानंद बचपन से ही चेस के माहिर खिलाड़ी हैं और यही नतीजा है कि बेहद ही कम उम्र में उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया.
उन्होंने साल 2013 में पहले वर्ल्ड युथ चेस चैंपियनशिप टाइटल जीता फिर सात साल की उम्र में उन्होंने FIDE Master और 2015 में अंडर-10 का टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद भी वो रुके नहीं और साल 2017 में उन्होंने पहली बार ग्रैंडमास्टर का टाइटल जीता. इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बेहद ही कम उम्र में अपने नाम किए.
आर प्रगनानंद हैं क्रिकेट के शौकीन
आपको जानकारी हैरान होगी कि प्रगनानंद शतरंज के अलावा क्रिकेट के भी काफी शौकीन हैं. वो अक्सर क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं. वहीं उन्हें सोशल मीडिया से ज्यादा प्यार नहीं है.
ये भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, World Cup के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय, Rahul Gandhi ने दी बधाई
फाइनल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी से भिड़ेंगे
प्रगनानंद शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं. अगर इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनका कोई सानी नहीं रहा है. जहां इस स्टार खिलाड़ी ने अपने दिमाग की चतुराई दिखाते हुए अमेरिकी ग्रैंडमास्टर कारूआना को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. वहीं, सबकी नजरें FIDE वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पर हैं, जहां आर प्रगनानंद का मुकाबला दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन से होगा.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.