कौन हैं Champai Soren? हेमंत सोरेन ने पत्नी की जगह क्यों दिया इन्हे मौका?

0

Champai Soren: कल रात बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में बड़ा सियासी फेर बदल देखा गया. दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन ने देर रात राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा वहीं उनके इस्तीफे के साथ ही चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया. इस खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया था. दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि हेमंत सोरेन की पत्नी सीएम बन सकती हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

कौन हैं चंपई सोरेन

वहीं आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर उठ रहें होंगे कि आखिर हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को ही क्यों चुना, आइए इसे समझते हैं. चंपई सोरेन शिबू सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं. राज्य में जब अलग झारखंड की मांग उठी थी तब भी चंपई सोरेन शिबू सोरेन के साथ खड़े थें. उन्होंने इस आंदोलन में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. जिसके चलते आज भी उन्हें झारखंड टाइगर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:- शिवसेना ने बजट सत्र में की Uniform Civil Code की मांग, लंबे समय से चर्चा में है मुद्द

रह चुके है मंत्री

वहीं चंपई सोरेन झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं. मौजूदा सरकार में वो ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे. उन्हे पहली बार अर्जुन मुंडा की सरकार में मंत्री बनाया गया था. साल 2010 से 2013 तक वो मंत्री रहे थे. चंपई सोरेन को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है. उनकी छवि हमेशा से ही लोगो के बीच रहने वाले और दुख सुख में साथ देने वाले नेता के रूप में रही हैं. वहीं उन्हें सरकार में रहने का पुराना अनुभव है.

ये भी पढ़ें:- Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, बोले- धोनी-फ्लेमिंग के फैसला लेने की तकनीक को सराहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.