Babu Bhaiya Profile: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का आगाज हो चुका है. जिसमें इस बार 18 प्रतिभागी हैं. शो में इस बार कई पॉपुलर यूट्यूबर्स और कंटेट क्रिएटर्स आए हैं. उन्हीं में से एक हैं उत्तराखंड के ‘बाबू भैया’, असली नाम है अनुराग डोभाल, जो एक मोटोव्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर हैं. उन्होंने बाइक पर शो में एंट्री की है. बाबू भैया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे बाइक से पूरा इंडिया घुम चुके हैं. उन्होंने अपनी एक Bro Sena भी बना रखी है, आइए जानते हैं बाबू भैया के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें…
बाबू भैया की पूरी जानकारी
अनुराग डोभाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनका जन्म देहरादून में 18 सितंबर 1997 को हुआ.आजकल वे मुंबई में रहते हैं. पिता का नाम जगदम्बा प्रसाद डोभाल और मां का नाम अतुल डोभाल है. भाई अनुज और बहन भव्या डोभाल हैं. इनकी गर्लफ्रेंड का नाम सव्या है और वह नेपाल की मशहूर मोटोव्लॉगर है. अनुराग की स्कूली शिक्षा देहरादून से हुई है. उनके पास BSC की डिग्री भी है. अनुराग को लोग UK07 राइडर के नाम से भी जानते हैं. प्यार से फैन्स उन्हें ‘बाबू भैया’ कहते हैं.
ये भी पढ़ें- Salman-Katrina के दमदार एक्शन के साथ रिलीज Tiger 3 का ट्रेलर, विलेन लुक में नजर आए Emraan Hashmi
अनुराग को इन चीजों का है शौक
लग्जरी कारों, बाइक्स और टैटू का अनुराग को काफी शौक है. उन्होंने UK07 नामक फाउंडेशन भी स्थापित किया है, जिसके जरिए वे गरीब लोगों की हेल्प करते हैं. किन्नर समाज के लिए भी अनुराग काम करते हैं. अनुराग के पास अन्य यूट्यूबर्स के मुकाबले अब तक का सबसे बड़ा बाइक कलेक्शन है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है. अनुराग के पास थार, BMW, हिलैक्स, मस्टैंग और सुपरा जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार पर राजनंदगांव में गरजे Amit Shah, Raman Singh के नामांकन में हुए शामिल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं