Miss Universe 2023: ‘मिस यूनिवर्स’ एक ऐसा इवेंट है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. इस बार यानी 72वें मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का आयोजन 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में किया जाएगा. इस इवेंट में एक-दो नहीं बल्कि 90 सुंदरियां अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी सभी को ‘मिस यूनिवर्स 2023’ की विजेता का इंतजार है.
श्वेता शारदा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
भारत की बात करें तो इस बार यानी 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में 23 साल की ‘श्वेता शारदा’ भारत की ओर से इवेंट का हिस्सा बनेंगी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ‘श्वेता शारदा’ कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में. श्वेता शारदा 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. श्वेता शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था और वह 23 साल की हैं. श्वेता का पालन-पोषण उनकी मां (सिंगल मदर) ने किया और वह भी महज 16 साल की उम्र में मुंबई चली गईं.
View this post on Instagram
रह चुकी हैं डांस रियलिटी शो का हिस्सा
श्वेता एक कमाल की डांसर हैं और वह कई डांस रियलिटी शो में भी अपना टैलेंट दिखाया है. इस लिस्ट में डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे मशहूर शो शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने झलक दिखला जा में डांस कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया है. वहीं, श्वेता ने इग्नू दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. आज इंस्टाग्राम पर उनके 513K फॉलोअर्स हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ‘हमें कब निकालोगे?’, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे Silkyara Tunnel के 41 मजदूरों की एक आवाज
90 देशों की सुंदरियां दिखाएंगी जलवा
बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा. यह आयोजन इस बार अल साल्वाडोर में होगा. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर के जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरेना में किया जा रहा है. इस इवेंट में दुनिया भर के 90 देशों की सुंदरियां अपना जलवा दिखाएंगी.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.