कश्मीर पर सदन में चर्चा करते हुए बोलें-फारूख अब्दुल्ला, दम हैं तो पाकिस्तान से युध्द…….!
विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद सदन में लगातार हंगामा जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रीनगर से वर्तमान सांसद व नैशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कि आप कश्मीरियों को पाकिस्तानी समझते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ये बताए, कि पिछले 9 सालों में कितने कश्मीरी पंडितों को वापिस स्थापित किया गया। फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। वर्तमान सरकार सिर्फ हिंदुत्व की बात करती है. लेकिन हिंदुस्तान हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सबको मिलाकर बना है। कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा है, तो आपकी जिम्मेदारी देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा करने की है।
फारूख ने दिखाया मोदी को आईना
50 वर्षों से अधिक की राजनीतिक अनुभव रखने वाले फारूख अब्दुल्ला देश की राजनीति का जाना-माना चेहरा है। 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के वक्त को याद दिलाते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कि मैं केंद्र सरकार को आईना दिखाते हुए याद दिलाता हूं, कि बीजेपी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा था. कि आप दोस्त को बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी को नहीं। माने या ना माने, ‘यदि दम हैं, तो युध्द कर लीजिए’।
ये भी पढ़ें: सदन में सांसद अधीर रंजन चौधरी का PM पर हमला, लोकसभा रिकॉर्ड से हटाया गया बयान
कश्मीरी पंडितों की हत्या पर बोलें- फारूख
लोकसभा सांसद फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कि “गुजराल साहब पीएम थे, कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया गया”. हमने कश्मीरियों को वापिस लाने का प्रयास किया। लेकिन केंद्र सरकार ने कितने कश्मीरियों की वापसी की। क्या आपके पास कोई आंकड़ा है, यदि है, तो बताएं?
#WATCH | National Conference MP Dr Farooq Abdullah during #NoConfidenceMotion debate in Lok Sabha
"We stand proud to be part of this nation. But this nation has a responsibility not only to Hindus but to everybody who lives in India. PM doesn't represent only one colour, he… pic.twitter.com/kn4WRjhNT5
— ANI (@ANI) August 9, 2023
ये भी पढ़ें: BIG BOSS के घर में फुकरा इंसान की तबियत ख़राब, प्रतिभागी मनीषा ने रखा उनका ख्याल
केंद्र सरकार ने दिया सवाल का जवाब
केंद्र सरकार की तरफ से फारूख अब्दुल्ला के सवालों का जवाब केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिया। उन्होंने कहा, कि कश्मीरी पंडितों की वापसी भी हो रही है, और उन्हें रोजगार भी मिल रहा है। अब्दुल्ला गुमराह कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”सुनने की आदत डालिए. आपका तरीक देश को खतरे में डाल रहा है.”
ये भी पढ़ें: Manipur हिंसा पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, 2028 में फिर की अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.