CM Nitish मफलर लेने पहुंचे राजभवन तो राज्यपाल बोले- अभी 15 मिनट भी नहीं…, Jairam Ramesh ने कसा तंज

0

Jairam Ramesh Slams Nitish: बिहार में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक उथल पुथल जारी है. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना लिया है. जिसके बाद विपक्षी दलों के तमाम नेता उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी ने सबको चौंका दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के सीएम पर तंज कसा है. जिसको लेकर उनको अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट भी किया है.

जयराम रमेश ने एक्स पर किया ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपना मफलर राज भवन में भूल गए. आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए. साथ उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ‘आया राम, गया राम’ नहीं हैं. वे ‘आया कुमार, गया कुमार’ हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के बारे में नीतीश कुमार के जाने के प्रभाव पर भी अपनी राय रखी.

ये भी पढ़ें- 27 फरवरी को होगा 5 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

न्याय यात्रा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उनके जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह सब नीतीश कुमार की खासियत है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रचा गया है. जयराम रमेश ने न्याय यात्रा को लेकर कहा कि आज आप देख रहे हैं कि किशनगंज और बिहार के लोग राहुल गांधी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case में हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वजूखाने के शिवलिंग का हो सर्वे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.