जब इंटीमेट सीन के सवाल पर भड़कीं Aishwarya Rai, पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- “तुम जर्नलिस्ट हो….”

0

Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं.वह अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वह अपनी अदाकारी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उनका जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलुरु में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको ऐश्वर्या से जुड़े उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जब उन्होंने पत्रकारों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि ऐश्वर्या ने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम साल 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से रखा था. इसके बाद उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड डेब्यू किया. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐश्वर्या ने अधिकतर फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन करने से परहेज किया. हालांकि, फिल्म धूम 2 और ऐ दिल है मुश्किल में वह अपनी पॉलिसी को दरकिनार करती नजर आई थीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार इसी मूद्दे पर ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था, तब वह बुरी तरह भड़क गई थीं.

ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द पिंक पैंथर 2’ प्रमोट करने गई थीं. उस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि वह फिल्मों में इंटीमेट सीन करने में असहज क्यों महसूस करती हैं? इस पर ऐश्वर्या ने कहा था कि मैंने न तो कभी फिल्मी पर्दे पर इंटीमेसी और न्यूडिटी एक्सप्लोर की है और न ही इसे एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने गायनोकोलोजिस्ट से बात कर रही हूं. तुम जर्नलिस्ट हो भाई और वही रहो.

ये भी पढ़ें- उग्रवादियों ने मणिपुर में अधिकारी को उतारा मौत के घाट, भारत-म्यामांर सीमा पर घटना को दिया अंजाम

डेविड ने मजाक उड़ाने की कोशिश की

बता दें कि ऐश्वर्या के इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था. फैंस ने दिल खोलकर इस बात की तारीफ किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या एक और बार पत्रकार की बोलती बंद कर चुकी हैं.

डेविड लेटरमैन ने ऐश्वर्या से पूछा था कि क्या वह अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं? दरअसल, डेविड लेटरमैन ने ऐश्वर्या का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी कि वह इतनी बड़ी होकर भी अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं. डेविड का सवाल था कि ऐश्वर्या क्या आप अब भी अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं? क्या इंडिया में बच्चों का अपने पैरेंट्स के साथ रहना वाकई आम बात है?’ ऐश्वर्या ने कहा कि पैरेंट्स के साथ रहने में कोई बुराई नहीं है और इंडिया में सभी पैरेंट्स के साथ रहते हैं. इंडिया में यह भी आम बात है कि हम हमारे पैरेंट्स से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता.’ ऐश्वर्या के इस जवाब से डेविड लेटरमैन की बोलती बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर Supreme Court सख्त, बोला- आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.