जब देशभर में एक साथ करोड़ों मोबाइल पर बजा सायरन, आखिर क्यों आया आपके फोन में ये इमरजेंसी अलर्ट?
Mobile Emergency Alert: क्या आपके मोबाईल पर भी लगातार इमरजेंसी अलर्ट की बैल (Bell) मिल रही है, जिससे आपके मोबाईल पर सायरन जैसी आवाज आ रही है। तो इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये अलर्ट लगातार आने पर आपका फोन आवाज करने लग जाएगा। 15 सितंबर को यानी आज ये मैसेज करीब ज्यादातर लोगों को दो बार फोन पर आया है, किसी को ये फ्लैश मैसेज हिंदी में रिसीव हुआ तो वहीं कुछ लोगों के मोबाइल स्क्रीन पर ये मैसेज इंग्लिश में नजर आ रहा है।
सुरक्षा अलर्ट के लिए आ रहे है मैसेज
15 सितंबर दोपहर 12 बजे के करीब यह मैसेज और बीप की आवाज लगातार हर किसी के फोन से आने लगी। जिस कारण आपका भी स्मार्टफोन अचानक से तेज बीप की आवाज करने लगा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें, कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आपको Emergency Alert: Severe का फ्लैश मैसेज मिला है. इस मैसेज का आपके फोन पर आने का मतलब ये कतई नहीं है कि ये किसी आपदा की भविष्यवाणी है।
ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video
दूरसंचार विभाग की तरफ से भेजा गया अलर्ट
इन मैसेज में किसी मोबाइल पर हिंदी तो किसी पर अंग्रेजी में साफ लिखा नजर आ रहा है, कि ये मैसेज केवल सैंपल टेस्टिंग मैसेज है, जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा उपभोक्ताओं को भेजा गया है। इस फ्लैश मैसेज में लिखा है कि इस मैसेज पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त ना करें, क्योंकि आपको कुछ भी रिप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें, कि ये एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज था और इस मैसेज को भेजने के पीछे का मकसद है, कि भविष्य में आने वाले भूकंप, बाढ़ या प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को पुर्वानुमान दिया जा सके।
ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.