Wheat Stock Limit Reduced: भारत सरकार के एक फैसले ने सभी के होश उड़ दिए हैं. दरअसल भारत सरकार ने कल गेहूं को लेकर एक ऐसा फैसला लिया जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जाने लगी की क्या गेहूं के दाम आसमान छूने वाले हैं. हालाकि बता दें कि पिछले कुछ सालों से गेहूं के दामों में स्थिरता बनी हुई है. इसके नीचे की वजह है की सरकार ने गेहूं एक्सपोर्ट पर बैन लगा रखा है. वहीं जनवरी के महीने में भी सरकार ने इस बात को दोहराया की गेहूं, चीनी और चावल के निर्यात पर बैन लगा रहेगा.
केंद्र के इस फैसले ने उड़ाए होश
वहीं आखिर सरकार ने क्या ऐसा फैसला लिए जिसके कारण सभी के होश उड़ गए हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने कल थोक कारोबारियों, बड़े रिटेल सेलर और प्रोसेसर्स के लिए गेहूं भंडार रखने के मानदंडों में सकती की है. केंद्र सरकार के खाघ मंत्रालय के मुताबिक अब कारोबारी और थोक विक्रेता अब पहले के जैसे 1000 टन गेहूं स्टॉक में नही रख पाएंगे. केंद्र ने इस नियम को बदल कर अब महज़ 500 टन गेहूं रखने की ही अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें:- नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह समेत इन्हे दिया जाएगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया एलान
करना होगा यहां अपडेट
वहीं मंत्रालय की ओर से कहा गया कि “सभी गेहूं स्टोर होने वाली संस्थानों को व्हीट स्टॉक लिमिट पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और हर शुक्रवार को स्टॉक की स्थिति उसपर अपडेट करनी होगी. यदि ये संस्थान रखे गए स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक रखे हुए हैं, तो उन्हें नोटिफिकेशन सूचना जारी होने के 30 दिनों के भीतर इसे तयशुदा स्टॉक लिमिट में लाना होगा.”
ये भी पढ़ें:- रूस और इक्वाडोर के झगड़े के बीच भारत को हुआ फायदा, भारत से अब ये खरीदेगा रूस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.