WhatsApp लगातार दे रहा है शानदार अपडेट, जानिए नए फीचर्स Group calls के बारे में
WhatsApp Group calls: वॉट्सऐप कालिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप में कुछ बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ‘Calls’टैब को लेकर बदलाव करने जा रही है. फिलहाल जब आप कॉल्स टैब में जाते हैं तो आपको कॉल लिंक का ऑप्शन दिखाई देता है. परंतु जल्द कंपनी इसे ‘न्यू कॉल’ऑप्शन से बदलने वाली है. इसके साथ आप जल्द ही 31 लोगों को कॉल में ऐड कर पाएंगे. इसका मतलब आप कॉलिंग शुरू करते ही एकसाथ 31 लोगों को ऐड कर पाएंगे. फिलहाल आप केवल 15 लोगों को ही शुरुआत में ऐड कर सकते हैं. वहीं अपडेट के बाद आप 31 तक इस संख्या को बढ़ा सकते है.
wabetainfo ने शेयर की जानकारी
इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है. बता दें कि ये अपडेट वॉट्सऐप बीटा के 2.23.19.16 में देखा गया है. गौरतलब है कि अगर आप भी वॉट्सऐप के अपडेट सबसे पहले लेना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
इस फीचर पर चल रहा काम
वॉट्सऐप इस वक्त वीडियो कॉलिंग अवतार फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर के अनुसार जब आप किसी को वीडियो कॉल करेंगे तो आपके चेहरे के बजाय सामने वाले यूजर को अवतार दिखेगा. वहीं यह अवतार आपके चेहरे के एक्सप्रेशन और हाव भाव की नकल करेंगे और सामने वाले यूजर को ऐसा लगेगा जैसे वह आपसे ही बात कर रहा है. ये फीचर आपके वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बदल देगा.फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के पास ही उपलब्ध है जो जल्द आपको भी मिलेगा.वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर को भारत में लाइव किया है.
ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं