Gyanvapi: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कल एएसआई ने सर्वे की रिपोर्ट दोनो पक्षों के वकील को सौंप दी गई है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन और मुस्लिम पक्ष के वकील अख़लाख अहमद को ये सर्वे रिपोर्ट सौंपी गई है. एएसआई ने अपने सर्वे रिपोर्ट में ये दावा किया है कि ज्ञानवापी में मस्जिद बनने से पहले एक विशाल मंदिर था. वहीं ये भी कहा गया है कि वहा मंदिर के अवशेष मिले हैं. आइए आपको बताते हैं की रिपोर्ट में क्या कुछ मिला है.
सर्वे में क्या दावा
एबीपी न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि मस्जिद में स्वस्तिक के निशान, नाग देवता के निशान, कमल पुष्प के निशान, घंटी के निशान, ओम लिखे हुए निशान, विखंडित मूर्तियां और मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष प्राप्त हुए हैं. वहीं सर्वे की रिपोर्ट को फोटो, वीडियो, थ्रीडी इमेज और रासायनिक प्रकिया से मिले साक्ष्य के आधार पर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी बधाई, अमेरिका और कनाडा ने क्या कहा
हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा
वहीं ANI द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के मुताबिक सर्वे में मस्जिद से पहले बड़े मंदिर होने के सबूत पाए गए हैं. हिंदू पक्ष के वकील ने सर्वे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “पहले हिंदू मंदिर था उसके शिलालेख को फिर से उपयोग कर ये मस्जिद बनाई गई है. इनमें देवनागरी, ग्रंथ, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम मिलते हैं.”
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.