क्या है White Phosphorus? जिसका Israel ने किया इस्तेमाल! ह्यूमन राइट्स वॉच का गंभीर आरोप, जानें पूरी खबर

0

Israel-Palestine War: इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध में दोनों ओर से एक – दूसरे पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इस बीच मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ ने युद्ध में इजरायल पर व्हाइट फास्फोरस के प्रयाग करने का आरोप लगाया है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि इजरायल ने गाजा और लेबनान में अपने सैन्य अभियानों के दौरान व्हाइट फास्फोरस का इस्तेमाल किया है.

व्हाइट फास्फोरस है अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ

एचआरडब्ल्यू के अनुसार, उसने 10 और 11 अक्टूबर को ली गई कुछ वीडियो की जांच की है. जिससे पता चलता है कि व्हाइट फास्फोरस को तोपखाने की हेल्प से कई बार हवा में दागा गया था. संगठन ने अपने बयान में कहा है कि यहां व्हाइट फास्फोरस के प्रयोग से आम लोगों के लिए खतरा काफी बढ़ गया है. एचआरडब्ल्यू ने यह भी कहा कि आम लोगों को अनावश्यक जोखिम में डालना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के खिलाफ है.

व्हाइट फास्फोरस अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है. जो हवा के संपर्क में आने पर, उससे प्रतिक्रिया करके प्रज्वलित हो जाता है, जिससे आग की लपटें पैदा होती हैं. ये लपटें 1499°F जितनी गर्मी उत्पन्न करती हैं वहीं इससे निकलने वाला भयंकर धुंआ, सेनाओं के लिए रुकावट पैदा कर सकता है. बता दें कि व्हाइट फास्फोरस, फॉस्फेट पत्थरों से बना एक सिंथेटिक पदार्थ है, जो काफी ज्वलनशील होता है. यह वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर जल जाता है.

ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!

व्हाइट फॉस्फोरस है प्रतिबंधित

व्हाइट फॉस्फोरस का इस्तेमाल युद्धों में दुश्मन को टारगेट करने,बंकरों और इमारतों को जलाने, धुआं पैदा करने के लिए युद्ध सामग्री के रूप में प्रयोग किया जाता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल आम लोगों पर नहीं किया जा सकता. संयुक्त राष्ट्र का सीसीडब्ल्यू कन्वेंशन इस प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है. बता दें इजरायल ने इस समझौरे पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिस वजह से ह्यूमन राइट्स वॉच ने उस पर, गाजा और लेबनान में अपने सैन्य अभियानों के दौरान इस रसायन का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.