What Is Boysober Practice: क्या है बॉयसोबर प्रैक्टिस? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा मुद्दा

0

What Is Boysober Practice: आज के युवाओं का दिल ऐसे धड़कता है जैसे हॉलीवुड की फिल्मों में हीरो-हीरोइन का रोमांस होता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस पीढ़ी की जो जल्दी-जल्दी रिलेशनशिप में आ तो जाती है, लेकिन उसे निभा पाना उनके लिए टेढ़ी खीर बन जाता है। यही कारण है कि आज के समय में लोग आपको सिचुएशनशिप की दलदल में फंसे हुए मिलेंगे।

हालांकि दौर बदलता रहता है, और ऐसे में समय के साथ, लोगों की सोच भी बदल रही है। आजकल के युवा टॉक्सिक रिलेशनशिप, सिचुएशनशिप और डेटिंग ऐप्स पर घंटों समय बर्बाद करने से तंग आने लगे हैं, और बॉयसोबर प्रैक्टिस को अपनी नई लाइफस्टाइल का हिस्सा बना रहे है। आइये, आपको बताते हैं कि ये बॉयसोबर क्या बला है और ये आया कहाँ से।

बॉयसोबर प्रैक्टिस: दिल के धोखेबाजों से बचने का तरीका

बॉयसोबर प्रैक्टिस का मतलब है कि आप टॉक्सिक रिलेशनशिप को बॉय-बॉय कह देते हैं और खुद को टाटा-अंबानी जैसा बनाने में समय लगाते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा करना बंद कर देते हैं और खुद से प्रेम करने लगते हैं। इसे आप सेल्फ लव, सेल्फ केयर के नाम से भी जानते हैं।

बॉयसोबर प्रैक्टिस: लड़के या लड़कियां?

अगर आपको लगता है कि बॉयसोबर प्रैक्टिस सिर्फ लड़कों के लिए है, तो आप गलत हैं। दरअसल, इस प्रैक्टिस को लड़के और लड़कियाँ दोनों ही जीवन में अपना रहे हैं। इस प्रैक्टिस को अभी यूरोप और अमेरिका में सबसे ज्यादा अपनाया जा रहा है, लेकिन भारत में भी युवा इसे तेजी से अपना रहे हैं, खासकर वे युवा जो अकेले रहते हैं। और शहरों में मोटी सैलरी वाली नौकरी कर रहे हैं।

बॉयसोबर का इतिहास

इस शब्द का इंस्तेमाल इंटरनेट पर सबसे पहले होप वुडार्ड ने किया था। दरअसल, होप एक कॉमेडियन हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साल 2024 में उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने बॉयसोबर के रूल्स भी बताए।

बॉयसोबर के रूल्स

आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं करेंगे।

किसी सिचुएशनशिप में नहीं फंसेंगे।

आप किसी डेटिंग ऐप के चक्कर में नहीं पड़ेंगे।

सिर्फ अपने आप को एक्सप्लोर करेंगे।

वो सभी चीजें बिना रोक टोक के करेंगे जिससे आपको खुशी मिले।

भारतीय युवाओं की बॉयसोबर यात्रा

भारतीय युवाओं की बात करें, तो ये युवा बॉयसोबर प्रैक्टिस को अपना रहे हैं, और अपने जीवन को एक नया मोड़ दे रहे हैं। भारत में भी युवा अब रिलेशनशिप के दलदल में फसने की बजाय अपने करियर, हॉबीज और खुद को समय दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉयसोबर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और सभी युवा अपनी बॉयसोबर जर्नी को शेयर कर रहे हैं।

खुद से प्यार करने की एक नई दिशा

अब तक आप बॉयसोबर प्रैक्टिस का असली मतलब समझ चुके होंगे। नहीं समझे तो बता दें कि इसका मतलब है आप खुद से प्यार करना सीखें। खुद को महत्व दें। अपनी जरूरतों को समझें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें।
बॉयसोबर प्रैक्टिस को अपनाकर आप भी अपने जीवन को खुशहाल और सफल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone Baby Gender Prediction: दीपिका पादुकोण देंगी बेटे को जन्म? सेलिब्रिटी एस्ट्रोलोजर जगन्नाथ गुरुजी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.