Film Industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज और टैंलेटेड स्टार्स दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. जिनकी मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी हैरान कर दिया था. इन स्टार्स में ज्यादातर वो स्टार्स शामिल थे, जिनका निधन कम उम्र में हुआ है. इतना ही नहीं ये स्टार्स जब तक जीवित थे. इन्होंने अपने करियर में करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई, लेकिन सवाल ये है कि मौत के बाद इन स्टार्स की प्रॉपर्टी का क्या हुआ? तो आज मैं आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं…..
श्रीदेवी
80 से लेकर 90 दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस लिस्ट में श्रीदेवी का नाम पहले नंबर पर आता है. उनका निधन 24, फरवरी 2018 को दुबई के के होटल में हुआ था. एक्ट्रेस करीब 300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन थीं, लेकिन निधन के बाद एक्ट्रेस की संपत्ति का क्या हुआ? दरअसल, एक्ट्रेस के पति और निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उनकी याद में काफी मोटी रकम दान में दे दी थी.
ये भी पढ़ें- संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के मौत ने फैंस का दिल चकना-चूड़ कर दिया. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे करियर में ही कई फिल्मों में काम किया है. जिससे उन्होंने लगभग 59 करोड़ की संपत्ति बनाई थी.जिसको उनके निधन के बाद एक चैरिटी को दान कर दिया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला
कई टीवी शो और बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन पिछले साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक से हुआ था. एक्टर के मौत के बाद की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति को परिवार ने एक चैरिटी को दान कर दिया था.
ये भी पढ़ें- परीक्षा में पूछे गए इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, Giriraj बोले- बिहार में हुआ संस्कृत का इस्लामीकरण
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.