H. D. Deve Gowda: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को अपनी बढ़ती उम्र को लेकर बड़ी बता कह दी है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी बढ़ती हुई उम्र को देख कर ये फैसला लिया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे. 90 साल के देवेगौड़ा ने बताया की वो उम्मीदवारों के लिए प्रचार जरूर करेंगे, लेकिन अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए चुनाव में शरीक नहीं होंगे.
क्या बोले पूर्व पीएम
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता ने कहा ‘‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं अब 90 साल का हो गया हूं. हमें जो भी सीट मिलेंगी, जहां भी जरूरी होगा, मैं वहां जाऊंगा. मेरी स्मरण शक्ति ठीक है और मैं चुनाव में प्रचार करूंगा.’’ वहीं जेडीएस कर्नाटका इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के चुनाव लड़ने पर देवेगौड़ा ने कहा की अभी तक इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. देवेगौड़ा ने कहा की जो भी प्रधानमंत्री मोदी फैसला लेंगे वो मन जाएगा.
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
पीएम मोदी की करी तारीफ
वही पूर्व प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ भी की. पूर्व पीएम ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी के 11 दिन के अनुष्ठान की तारीफ की. वहीं उन्होंने बताया की 22 तारीख को वो अपनी पत्नी के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. बता दें पूर्व पीएम देवेगौड़ा के बेटे ने गृह मंत्री अमित शाह और कप नड्डा से सितंबर में मुलाकात की थी, जिसके बाद जेडीएस एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- S. Jaishankar ने दिखाया China को लाल आंख, कहा पहले सीमा विवाद सुलाएं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.