प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्य ने PM Modi को लेकर क्या कहा, खुद से बताया संबंध

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में होना है. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सभी बड़ी हस्तियों को न्योता भी मिल गया है. इस कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वहीं 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अशास्त्रीय कहा है. तब से उन्हें पीएम मोदी के विरोधी के रूप में किया जा रहा है.

क्या बोले शंकराचार्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने न्यूज चैनल एबीपी न्यूज़ से खास बात चीत में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा की मैं पीएम मोदी का विरोधी नहीं हूं. शंकराचार्य ने कहा “हमें कांग्रेसी कहना कमजोरी की निशानी है.” उन्होंने कहा क्या कांग्रेसी होना खराब है. पीएम मोदी का विरोधी वो है जो उनके गलत कामों में उन्हें नहीं टोक रहा है. क्योंकि गलत काम से ही किसी का पतन होता है.” शंकरचार्य ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा “पीएम मोदी से तो हम खुश हैं और चाहते हैं कि वे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहें, क्योंकि वो एक हिम्मती आदमी हैं. जब से वो आए हैं, उन्होंने हिंदूओं का मनोबल बढ़ाया है. हम क्यों करेंगे पीएम मोदी का विरोध?”

ये भी पढ़ें:- भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, इन दो खिलाड़ियों ने खेली ज़बरदस्त पारी

पीएम मोदी से बताया संबंध

उन्होंने बात करते हुए कहा की पीएम मोदी से उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. न हमने उन्हें कभी देखा है न ही कभी मुलाकात हुई है. उनका काम अलग है और मेरा काम अलग. उन्होंने कहा की पीएम से उनका संबंध ये है की वो देश के प्रधानमंत्री चुने गए हैं और देश के नागरिक होने के नाते उनसे संबंध है.

ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.