ईरान दौरे पर S.Jaishankar ने इस बात की चिंता जताई, उन्होंने फिलिस्तीन पर क्या बोला?

0

S. Jaishankar: ईरान दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी बात कही है. जयशंकर (S. Jaishankar) ने भारत के आसपास हो रहे समुंद्री हमले को को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता ज़ाहिर की है. 15 जनवरी को दिए अपने बयान में कहा की इस तरह के खतरे भारत के लिए निक्सन साबित होती है. इससे भारत के ऊर्जा और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है. उन्होंने इस बात पर भी गौर डाला की ये भ्यावय स्थिति किसी के भी पक्ष में नही है.

जयशंकर ने जताई चिंता

ईरान के विदेश मंत्री के साथ बातचीत के बाद संयुक्त बयान में उन्होंने कहा “हाल ही में हिंद महासागर के महत्वपूर्ण हिस्से में समुद्री वाणिज्यिक यातायात की सुरक्षा के लिए खतरों में भी इजाफा हुआ है.” साथ ही भारत के विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि ये जरूरी है कि इन मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan के हाथों में लगी चोट, बिग बी ने शेयर की तस्वीरें, अक्षय कुमार भी साथ

क्या बोले विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा “भारत और ईरान दोनों पश्चिम एशिया में हाल की घटनाओं के बारे में चिंतित हैं और क्षेत्र में हिंसा और शत्रुता को और बढ़ने से रोकने के महत्व पर जोर देते हैं.” विदेश मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा “गाजा में बेहद चिंताजनक स्थिति स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय है. नागरिक जीवन को नुकसान, खासकर महिलाओं और बच्चों का नुकसान, हमारी प्राथमिकता थी.” वहीं उन्होंने कहा की भारत ने खुद ही गाजा में राहत गमाग्री पहुंचाई है. फिलिस्तीन पर बोलते हुए उन्होंने भारत के दो राज्य समाधान के लिए लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दोहराया.

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.