उत्तर-दक्षिण मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी, कह डाली ये बड़ी बात

0
PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद करीब है. ऐसे में सभी पार्टियां  मैदान में उतर चुकी है वहीं लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ एजेंसी की को एक इंटरव्यू दिया इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर दक्षिण की राजनीति पर खुलकर बात कही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उत्तर दक्षिण भारत के बंटवारे को लेकर भी खुलकर अपनी बात कही तमिलनाडु समेत दीक्षित के अन्य नेताओं के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत बहुरत्ना वसुंधरा है और विविधताओं से भरा हुआ देश है.

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “बहुरत्ना वसुंधरा है और विविधताओं से भरा हुआ देश है. ये भारत की विविधता है. पंजाबी जैसा होगा, वैसा नागालैंड का शख्स नहीं होगा. गुजराती जैसा होगा, वैसा कश्मीर का व्यक्ति नहीं होगा.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि “विविधता ही हमारी शक्ति है, हमें इसका उत्सव मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के गुलदस्ते में सभी का अपना फूल दिखाई दे, ये भावना होनी चाहिए.”

ये है मामला

बता दे भारत के उत्तर दक्षिण को लेकर अक्सर रहने कर विवाद उठता रहता है अक्सर दक्षिण के नेताओं की ओर से कई आपत्तिजनक बयान भी देखने को मिलते रहते हैं वहीं गौरतलाप हो कि भाजपा इस बार दक्षिण में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की ओर लगी हुई है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की यह बातें कहीं ना कहीं इस चीज को और भी मजबूती देती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.