PM Modi on Karpuri Thakur: समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान कल देर रात हुआ. कर्पूरी ठाकुर को जननायक भी कहा जाता है. जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस की शताब्दी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन ने उन्हे भारत रत्न देने की घोषणा की. वहीं इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी ज्यादा भावुक दिखें. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर एक ब्लॉग लिखा.
पीएम मोदी ने लिखी दिल की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर पर लिखे ब्लॉग में कहा “हमारे जीवन पर कई लोगों का प्रभाव रहता है. जिन लोगों से हमारा संपर्क होता है, उनकी बातों का प्रभाव हमारे ऊपर स्वाभाविक रूप से पड़ता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको बस सुनकर ही आप उनसे प्रभावित हो जाते हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेरे लिए ऐसे ही व्यक्ति हैं.” उन्होंने आगे लिखा “भले ही मैं कभी कर्पूरी जी से कभी नहीं मिल पाया, लेकिन उनके साथ बेहद करीब से काम करने वाले कैलाशपति मिश्र जी से मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है.”
ये भी पढ़ें:- जानें कब होगी राम लला की आरती, कैसे हो सकते हैं आप भी शामिल
क्या बोले पीएम मोदी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर लिखते हुए पीएम मोदी ने कहा “सामाजिक न्याय के लिए कर्पूरी जी ने जो प्रयास किए, उससे करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया. उनका संबंध नाई समाज यानी समाज के अति पिछड़े वर्ग से था.” पीएम मोदी ने आगे जिक्र करते हुए कहा “अनेक चुनौतियों को पार करके उन्होंने कई उपलब्धियों को हासिल किया. उनसे जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जो उनकी सादगी की मिसाल हैं. उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि कैसे वे इस बात पर जोर देते थे कि उनके किसी भी व्यक्तिगत कार्य में सरकार का एक पैसा भी खर्च ना हो.”
ये भी पढ़ें:- क्या भारत-मालदीव के बीच आई दरार का फायदा उठा रहा चीन? उठा रहा बड़ा कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.