Kumar Vishwas ने शंकरचार्यों पर क्या कहा, राम मंदिर को लेकर भी कही बड़ी बात

0

Kumar Vishwas: राम लला की नगरी अयोध्या सजधज कर पूरी तरह तैयार है. 22 तारीख को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो गया है. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारो शंकराचार्य शरीक नहीं होंगे. इसको लेकर भी चर्चा खूब तेज है. वहीं इस बारे में जब हिंदी के महान कवि कुमार विश्वास से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शंकराचर्यों के उपर बोलना उनके लिए सही बात नही.

कुमार विश्वास ने क्या कहा

कुमार विश्वास ने चंडीगढ़ के एक कार्यक्रम में कहा “550 वर्षों के संघर्ष का स्वप्न दिवस आ रहा है. पूरे विश्व में भगवान के प्रति जो भी आग्रह रखते हैं, उन सभी लोगों को हार्दिक बधाई है.’ विश्वास ने आगे कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस पुण्य क्षण में मौजूद होने का निमंत्रण मिला है. इसलिए मैं वहां जाऊंगा. मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं कि आप सब लोग इस अवसर को भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए स्वयं को प्रेरित करने का लक्ष्य बनाएं.”

ये भी पढ़ें:- Iran ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किया ताबड़तोड़ हमला, जानिए भारत ने क्या कहा

शंकराचार्य पर क्या बोले?

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संक्राचार्यों के न आने पर जब कुमार विश्वास से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा “हम तो अपने पिता के आगे नहीं बोले हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसा कह रहा है तो वह खुद इतने बड़े संत हैं. उन पर टिप्पणी करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है.” वहीं उन्होंने बात करते हुए आगे कहा की हम अपने पिता की बात का जवाब नही देते, भगवान शंकराचार्य की बात पर जवाब देना मेरे बस की बात नहीं.

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.