Farmers Protest को लेकर क्या बोले खट्टर, कहा तरीके से है आपत्ति

0

Farmers Protest: देश के किसान एक बार फिर से आंदोलन पर बैठ गए हैं. दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर किसान एक बार फिर से सरकार के सामने खड़े हो गए हैं. वहीं आज किसान और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के बीच मीटिंग थी. वहीं इसको लेकर पहले ही कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी थी. हरियाणा के सीएम ने कहा की किसानों ने सेना के आक्रमण जैसा माहौल बना दिया है.

क्या बोले खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “उनकी हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से मांग है. दिल्ली जाना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उसका मोटिव भी ध्यान में रखना चाहिए. इसका अनुभव हम एक दो साल पहले भी देख चुके हैं कि लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज भी उन लोगों की वीडियो सामने आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार से कोई सेना आक्रमण करने चलती है इस प्रकार का महौल बनाया जा रहा है.”

तरीके से बताई आपत्ति

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि “ये लोग ट्रैक्टर, ट्रॉली और जेसीबी, कई महीनों का राशन साथ लेकर चल रहे हैं. जब इस तरह का आह्वान किया जाता है तो सुरक्षा का ध्यान देना बेहद जरूरी है. इसलिए उनका जो तरीका है उस तरीके पर ही आपत्ति है. दिल्ली जाने में आपत्ति नहीं है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट है और भी कई वाहन हैं उसमें जाएं लेकिन ट्रैक्टर और ट्राली पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं हैं. ये तो खेती वाड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाला वाहन है.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.