पुतिन और शी जिनपिंग के G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

0

S Jaishankar On China-Russia: भारत की अगुवाई में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेता राजधानी दिल्ली में आने वाले वाले हैं. वहीं, इन सब के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. अब इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ वजह से प्रमुख नेता नहीं आ पाते हैं उनकी जगह उस देश के प्रतिनिधि अपनी बात रखते हैं.

बता दें कि उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि G20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुछ कारणवश न आने का फैसला किया है लेकिन उस मौके पर जो भी देश का प्रतिनिधि होगा वो अपने देश और उसकी स्थिति को सामने रखेगा है. मुझे लगता है कि हर कोई गंभीरता के साथ भारत आ रहा है.

वहीं, जयशंकर ने कहा कि, “शिखर में कौन आ रहा है, कौन नहीं. मेरे ख्याल से कोई भी देश अपनी स्थिति को दुनिया के सामने रखने का प्रयास करेगा. मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि हकीकत में बातचीत में क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

जी-20 शिखर सम्मेलन को याद रखा जाएगा

गौरतलब है कि इससे पहले दूरदर्शन बातचीत में कहा था, आखिरी में देशों का प्रतिनिधित्व वही व्यक्ति करता है जिसे चुना गया है. इसलिए प्रतिनिधित्व का स्तर किसी मुल्क की स्थिति का आखिरी निर्धारक नहीं बनता है. इसलिए मैं कहूंगा कि इस बात ध्यान न देकर असली मुद्दे पर बात करनी चाहिए. जब कोई आता हैं तो वो क्या स्थिति लेते हैं.इस जी-20 के नतीजों को हम याद रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.