West Indies का 2023 WC खेलने का सपना टूटा, 48 साल में पहली बार विश्व कप की रेस से हुई बाहर

0

West Indies Cricket: दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले विश्वकप में खेलने के लिए क्वालिफॉई नहीं कर पाई है। जिंबाब्वे में खेले जा रहे विश्वकप क्वालिफायर मैचों में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 2 लगातार हार के बाद वेस्टइंडीज CWC 2023 के लिए क्वॉलिफाई करने की रेस से बाहर हो गई है। विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं जिसमें कैरेबियाई टीम विश्वकप में क्वॉलिफाई नहीं कर पाई. वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए काफी शर्मिंदगी भरा है।

कोच डैरेन सैमी ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज टीम के हैड कोच डैरेन सैमी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आये। वेस्टइंडीज की क्वालिफायर मैचों में खराब फील्डिंग की वजह से उन्हें जिबांब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड जैसी टीमों ने आसानी से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने इन मुकाबलों में कई कैच ड्रॉप किए, नतीजतन कैरेबियाई टीम को वर्ल्डकप में क्वॉलिफाई करने से वंचित रहना पड़ा।

तैयारियों में कमी रही हार की जिम्मेदार

वेस्टइंडीज ने क्वॉलिफायर मैचों से पहले संयुक्त अरब अमीरात में तीन मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेली. लेकिन हैरानी वाली बात यह रही कि कैरेबियाई टीम ने उस वनडे सीरीज के लिए छह खिलाड़ियों- काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को रेस्ट दिया गया था। और ये सभी खिलाड़ी विश्वकप क्वॉलिफायर खेलने जिंबाब्वे पहुंचे.

खराब शॉट सेलेक्शन बनी बाहर होने की वजह

कैरेबियाई बल्लेबाज अपने खराब शॉट सेलेक्शन के कारण टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये. परिणामस्वरूप, वेस्टइंडीज अपने पूरे अभियान के तहत जूझती नजर आई। नीदरलैंड्स के खिलाफ 374 रन बनाने के बाद भी वेस्टइंडीज सुपर-ओवर में मैच हार गई।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.