पहले टी20I में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी; भारत के लिए तिलक, मुकेश करेंगे डेब्यू

0

IND vs WI T20I:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 की बारी है. जहां पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम जो कि अपना 200वां टी20 मैच खेल रही है इस मैच को जीतकर यादगार बनाना चाहेगी. भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज खेलने उतरी है.

टॉस पर दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

टॉस जीतकर रोवमैन पॉवेल ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सतह सूखी है, भारत कई स्पिनरों के साथ खेल रहा है, देखते हैं कि हम उनका सामना कैसे करते हैं. हम सभी बाउंड्री हिटर हैं, हम कड़ी मेहनत करने की कोशिश कर रहे हैं और हम अपनी शक्तियों के साथ चले हैं. वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस दौरे का प्लान हमने पहले से किया था. हम शायद विश्व कप खेलने के लिए यहां आ रहे हैं. मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

पहले मैच के लिए दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.