बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राहुल गांधी पर दिया बयान, दर्ज हुआ एफआईआर
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। यह बयान उन्होंने पत्रकारों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में पूछे जाने पर दिया। इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ रायगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने सुवेंदु अधिकारी से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। सुवेंदु अधिकारी के बयान पर राजनीतिक दलों और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली रही हैं। कुछ लोगों ने सुवेंदु अधिकारी के बयान की निंदा की है, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक द्वेष का हिस्सा बताया है।
सुवेंदु अधिकारी पर रायगंज थाने में दर्ज हुआ FIR
रायगंज थाने में दर्ज FIR में सुवेंदु अधिकारी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील भाषा का प्रयोग), 504 (छेड़छाड़) और 505 (गैरकानूनी कार्य के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करती है।
सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेताओं ने राज्य को लूट लिया है।
ये भी पढ़ें:- BigBoss 17 जीतने पर मुनव्वर को क्या मिला? ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे
जल्द ही करेंगे टीएमसी के खिलाफ आंदोलन
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही टीएमसी सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों पार्टियां एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.