गैस सिलेंडर की कीमत घटने के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banarjee ने दी अजीबों-गरीब प्रतिक्रिया
LPG Gas Relief: रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या से पहले केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में छूट दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देशवासियों को दी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से लोगों को दी। लेकिन इसी बीच विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने भी सरकार के इस फैसले पर तंज कसा। आपको बता दें, कि इससे पहले देशभर में 1100 से अधिक की कीमत पर लोगों तक गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का मंगलवार (29 अगस्त) को फैसला लिया गया. कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले को चुनावों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ”जब वोट पास आने लगे तो चुनावी तोहफे बंटने लगे! जनता की खून-पसीने की कमाई को सरकार ने लूटने का काम किया। सरकार देश की बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आगे कहा, ”साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का LPG सिलेंडर 1100 में बेच कर देश की जनता को लूटने के बाद अब सरकार देश के लोगों के बीच स्नेह बांट रही है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
ममता बनर्जी ने भी सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर गैस के दामों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कि देश में विपक्षी गठबंधन इंडिया की अभी तक केवल दो ही मीटिंग हुई है । और केंद्र सरकार घुटनों के बल आ चुकी है। वर्तमान सरकार देश की जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। आने वाले लोकसभा चुनावों में उन्हें मुहं की खानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- सस्ता होगा 1100 रूपए वाला LPG Cylinder, PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.