Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी तेज बारिश, देवभूमि उत्तराखंड में दिख सकती है बर्फ की चादर

0

Weather Updates: इन दिनों भारत के कई शहरों में मौसम सुहावना हो गया है. लगातर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिली है. लेकिन पिछले रविवार यानी 28 मई को दिल्ली में एक बार से फिर से गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बात अगर आज यानी सोमवार को करें तो आज दिल्ली में एक बार फिर से काफी जगह बारिश देखने को मिल सकती है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री होने की संभावना है.

उत्तराखंड में हो सकती है बर्फबारी

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां एक बार फिर से बादल छाए रहने की संभावना है. यहां के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)  की रिपोर्ट्स की माने तो राज्य में आज यानी 29 मई को कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

किन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज ओर मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके आलावा राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 30  और 31 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.