Weather Report: IMD ने जारी किया इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जल्द दस्तक देगा भारत में मानसून
Weather Report: जून का महीना शुरू होते ही भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. फिलहाल पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश से दिल्ली के तापमान में हल्की ठंडक देखने को मिली है. लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली में गर्मी का दौर वापस आने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आज यानी 7 जून से अगले पांच दिनों तक पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहने की संभावना है. जिससे राजधानी के लोगों को एक बार फिर लू का प्रकोप सहना पड़ेगा. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री ही रहने का अनुमान हैजिससे राजधानी के लोगों को एक बार फिर लू का प्रकोप सहना पड़ेगा.
आज इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, मानसून के आने से भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. दक्षिणी इलाकों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड में भारी बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा राजस्थान में अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
कब दस्तक देगा मानसून
आईएमडी के अनुसार, अरब सागर पर कम दबाव के कारण मानसून अभी तक भारतीय राज्य केरल में प्रवेश नहीं कर पाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून को केरल पहुंचने में 48 घंटे लग सकते हैं.