Weather Updates: दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत कई हिस्सों में बारिश-आंधी के आसार, इन राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम इस कदर मेहरबान हुआ है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लोग कभी बारिश तो कभी भीषण गर्मी से परेशान हैं. खबर है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में कुछ दिनों तक बारिश की हल्की बूंदें देखने को मिल सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 4 जून तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. इसके आलावा IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
राजस्थान के उत्तरी हिस्से में आज बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और आंधी भी आ सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसके आलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की सूचना है.
यूपी और झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज और कल दो दिन काले बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही बिहार में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बिहार की राजधानी पटना में लोगों को मौसम से राहत मिली है. इसके आलावा झारखंड में मौसम खराब होने के आसार हैं, यहां पिछले दो-तीन दिनों से बारिश देखने को मिल रही थी. इसके साथ ही केरल राज्य में मानसून के आगमन के कारण भी मौसम में भारी बदलाव देखा जा सकता है.