Weather Update: राजधानी की दमघोंटू हवा के बीच बदला मौसम, दशहरे के बाद तेजी से गिरा दिल्ली का तापमान

0

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरुआत हो गई है. लोगों को जैकेट और कंबल की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली में कोहरे की चादर देखने को मिली. इससे तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 16.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि, राजधानी की हवा पहले से भी ज्यादा जहरीली हो गई है. यह पहले ही खराब श्रेणी में आ चुका है. फिलहाल दिल्ली में किसी भी तरह की बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह शहर में सापेक्ष आर्द्रता 82 फीसदी दर्ज की गई. इसके साथ ही अनुमान है कि बुधवार को हवा की गुणवत्ता पहले से भी खराब श्रेणी में रह सकती है. 26 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता और भी खराब श्रेणी में होने वाली है. पिछले दिनों हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया है. एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को शाम 4:00 बजे तक शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 के आसपास था, जो आज दोपहर 12:00 बजे 220 पर पहुंच गया. मई के बाद पहली बार रविवार को शहर में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

AAP मंत्री गोपाल राय ने दिया बयान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 13 सबसे प्रदूषित स्थानों के अलावा, ऐसे आठ और स्थानों की पहचान की गई है और प्रदूषण स्रोतों की जांच के लिए वहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी. राय ने कहा कि सरकार ने शहर में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए रासायनिक पाउडर का उपयोग करने का भी निर्णय लिया है.

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार 26 अक्टूबर को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार फिर से अभियान शुरू करेगी. इस साल रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के लिए उपराज्यपाल की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं 401 और 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.