Weather Update: अक्टूबर से ही दिखने लगेगा ठंड का असर, तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज

0

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों को अब गर्मी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. बदलते मौसम के कारण अब लोगों को पहले जैसी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है. बता दें कि गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से 5 डिग्री कम यानी 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नई दिल्ली में आज यानी 13 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब दिल्ली में सुबह चिलचिलाती गर्मी नहीं बल्कि हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. ठंड की इस शुरुआत के बीच अगले हफ्ते से नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. नई दिल्ली की बात करें तो वहां लोगों को सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं दिन में तेज धूप से भी लोग परेशान हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

बारिश बढ़ा सकती हैं ठंड

शुक्रवार की बात करें तो आसमान साफ रहेगा और इस दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में आसमान साफ रहेगा. इसलिए शनिवार को कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो शनिवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है, जबकि सोमवार यानी 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. डिग्री. संभव है कि सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना रहेगी.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.