Weather Update: घने कोहरे की चादर से ढका पूर्वोत्तर भारत, IMD का अलर्ट, हवाई उड़ानें प्रभावित
Weather Update: सर्दी के साथ-साथ उत्तर भारत में घने कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. शीतलहर से लोग कांप रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्मॉग के कारण सड़कों, रेलवे ट्रैक और आसमान में ठंडक बढ़ गई है. IMD ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है. जिसके तहत दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पारा काफी गिर गया है. घरों के बाहर घने कोहरे की परतें नजर आ रही हैं. ऐसे में आईएमडी ने अगले दो दिनों तक देश में कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई है.
जानिए क्या रही विजिबिलिटी?
मंगलवार को दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा में घना कोहरा देखा गया, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम कोहरा और चंडीगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा में हल्का कोहरा देखा गया. अमृतसर, पटियाला, अंबाला, वाराणसी, प्रयागराज और गुना में दृश्यता शून्य रही, जबकि दिल्ली के पालम में 100, सफदरजंग में 200, यूपी के झांसी में 200, एमपी के लखनऊ और ग्वालियर में 200, चंडीगढ़, ओडिशा के भुवनेश्वर, बिहार में दृश्यता रही.
#WATCH | Delhi: A layer of dense fog covers the national capital as the cold wave grips the city.
(Visuals from Anand Vihar, shot at 7:10 am) pic.twitter.com/pkAopqLmMv
— ANI (@ANI) December 26, 2023
#WATCH | Delhi: Parts of Delhi engulfed in fog as cold-wave continues, visuals from Sarai Kale Khan
(Drone visuals shot at 7:25 am) pic.twitter.com/xPtFzCkmOz
— ANI (@ANI) December 26, 2023
ये भी पढ़ें- Reliance-Disney Deal: मनोरंजन जगत में Jio और Disney की क्रांति, दोनों के विलय से इन कंपनियों में बढ़ा तनाव
हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों पर ब्रेक लग गया है, वहीं ट्रेनें और हवाई उड़ानें भी लेट हो रही हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर 30 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का आगमन और प्रस्थान प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही नए साल की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मप्र में बारिश की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.