Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में हल्की बारिश के साथ बर्फ़बारी के आसार
Weather Update: देश में इन दिनों तेजी से मौसम करवट ले रहा है. ऐसे में आईएमडी ने कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के असर से भारत के पहाड़ी राज्यों लद्दाख, जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल और उत्तराखंड समेत मध्य पाकिस्तान में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना है. पठारी इलाकों में बीच-बीच में हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों की बात करें तो केरल के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान की आशंका है. इस दौरान कई इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. अब इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आज स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि भूमध्य सागर से उठने वाला यह तूफान तीन दिनों तक यहां तबाही मचा सकता है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी लगातार खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
दिल्ली-NCR,राजस्थान में हल्की बारिश
आईएमडी ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और राजस्थान के भरतपुर में हल्की बारिश हो सकती है. यही हाल केरल और उड़ीसा के कुछ लोगों का भी है. यहां भी हल्की धूप के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- अंडरडॉग Afghanistan ने चैंपियन England को किया आश्चर्यचकित, 69 रनों से दर्ज की शानदार जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.