Weather Update: तेजी से बदलते मौसम पर IMD का अलर्ट, इन राज्यों में दिखेगी कोहरे की घनी चादर
Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिला है और ठंड बढ़ गई है. मौसम में यह बदलाव चक्रवाती तूफान के कारण देखने को मिल रहा है. जिसके चलते IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने भी चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक अगले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का मौसम मुख्य रूप से मध्य और दक्षिण भारत में देखने को मिलेगा. विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
कर्नाटक और आंतरिक कर्नाटक में दो दिनों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!
ठंड के साथ कोहरे के भी आसार
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिख रहा है. IMD की रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली और उत्तरप्रदेश के लखनऊ समेत कुछ शहरों में कोहरे की मोटी चादर देखी जा सकती है.
इसी तरह पंजाब-हरियाणा समेत राजस्थान और गुजरात में भी फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के मौसम में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.