Weather Update: उत्तर में भारी बर्फबारी, दिल्ली-यूपी समेत अन्य शहरों में असर, जानें मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों के मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत आज देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे दिन गुजरेंगे, मौसम में बदलाव आएगा और ठंड बढ़ती नजर आएगी.
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग का कहना है कि यहां भी शाम के समय तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है. आपको बता दें कि कल राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी और यूपी के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
बर्फबारी से मौसम ठंडा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पहाड़ी राज्यों में अब हर गुजरते दिन के साथ बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्य शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब यहां लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास होता नजर आएगा. आपको बता दें कि इन राज्यों में पिछले तीन-चार दिनों से हल्की बर्फबारी हो रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हर गुजरते दिन के साथ यहां ठंड बढ़ती ही जाएगी.
इन राज्यों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ-साथ यूपी में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अब स्मॉग देखने को मिल सकता है. शाम होते-होते इन इलाकों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. यूपी के साथ-साथ राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी लोगों को ठंड का एहसास होता नजर आएगा. इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Oscars के बाद RRR का National Film Awards 2023 में भी दमदार प्रदर्शन, 6 कैटेगरी में जीते 6 पुरस्कार
दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके तहत आज केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि देश के इन दक्षिणी राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश जारी थी. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को राज्यों को बारिश से राहत मिली. लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ इन राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की विजेता Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ऑरेंज ऑउटफिट में साझा की फोटोज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.