Weather Update: नवंबर का महीना लगभग खत्म होने को है और दिसंबर आते ही देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज अलग-अलग हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आपके यहां मौसम का हाल क्या है.
आने वाले दिनों में बर्फबारी होगी
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ जाएगी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और नवी मुंबई में भारी बारिश के साथ तूफान भी आ सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूरे अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, साथ ही ओले भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने कहा है कि 26-27 नवंबर के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई के मौसम को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं. मौसम विभाग ने आम लोगों से भारी बारिश और तूफान से जान बचाने की अपील की है. इसके साथ ही कच्ची सड़कों या जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताएं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के घर में पार्टी बॉय Orry की एंट्री, Salman ने पूछा फैन्स का सवाल, बोले क्या करता है?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.