Weather Report: अगले कुछ दिनों में तेजी से बदलेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट
Weather Report: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार यानी 2 जून को जारी रह सकता है. आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश और आंधी के आसार हैं. हालांकि शनिवार जून 3 से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर तेजी से करवट बदल सकता है. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होने की संभवना है.
राजधानी में बढ़ने वाला है तापमान
IMD के अनुसार इस बार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. अगले कुछ दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है, इससे मैदानी इलाकों में तूफान और बारिश हो सकती है. लेकिन इसके बाद पारा बढ़ने से मौसम शुष्क हो सकता है. 7 जून तक तापमान 40 डिग्री रह सकता है. वहीँ 15 जून तक तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच जाने का अनुमान है. IMD की मानें तो कल यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा. यह सामान्य मौसम से 7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से छह डिग्री कम है.
फिर से बढेगा गर्मी का सितम
IMD के मुताबिक, 5 जून को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है क्योंकि यहां से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने वाली है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले दस दिनों में कई हिस्सों में लू की वापसी होगी.