Weather Report: देशभर में तेजी से बदलने वाला है मौसम, आने वाली है सर्दी, देखें IMD की रिपोर्ट

0

Weather Report: देश के ज्यादातर हिस्सों से बारिश रुकने की खबर आ रही है. अपवाद स्वरूप कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. अब इसी क्रम में सर्द रातें भी शुरू हो गई हैं. बीते दिन राजधानी से सटे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे रात में हल्की ठंड का एहसास हुआ. ऐसे में कहा जा रहा है कि मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही इन राज्यों से बारिश का दौर पूरी तरह से बंद हो जाएगा और सर्दी भी शुरू हो जाएगी.

तापमान में गिरावट दर्ज की गई

दरअसल, बीती रात राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके तहत दिल्ली में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अब मौसम विज्ञान का कहना है कि इसके आंकड़ों में लगातार गिरावट आएगी. ऐसे में मौसम अब सर्दी के मौसम की ओर बढ़ रहा है.

इन राज्यों में बारिश हो सकती है

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कुछ उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं. मौसम विभाग ने आज सिक्किम, बंगाल और मेघालय के कुछ हिस्सों में अलर्ट जारी किया है. इसके तहत आज इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

बारिश को लेकर IMD की रिपोर्ट

बता दें कि अब देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का मौसम थमता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब देश के अधिकांश हिस्सों से बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है, जिसमें उपरोक्त सभी राज्य शामिल हैं और जल्द ही यहां लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. दिल्ली के आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन कई इलाकों में यह 17 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस था.

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.