Weather Report: राजधानी दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर, हिमाचल में भी IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Weather Report: राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश का दौर जारी है. यहां सुबह से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. जिससे दिल्ली का मौसम बेहद ही सुहावना हो गया है. वहीं इससे राजधानी की कई इलाके बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जिससे जलभराव की की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश के बाद सड़कों की हालत खराब हो गई है. जगह-जगह पानी भरने से यातायात प्रभावित हुए हैं वहीँ कुछ इलाकों में लंबा जाम भी देखने को मिला है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कुछ राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में 4 दिन बारिश का अलर्ट
देश की राजधानी में शनिवार को बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने राजधानी की सड़कों की पोल खोल दी है. वहीं ऐसे में आईएमडी की रिपोर्ट में भी हालात बेहतर होते नहीं दिखाई दे रहे हैं. आईएमडी प्रमुख चरण सिंह के अनुसार, राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में बारिश की तीव्रता अधिक होने का अनुमान है. वहीं तापमान की बात की जाए तो इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.
#WATCH | …" This week, North-West India, including Delhi will witness rain, the intensity of the rain will be high for 2-3 days and intensity will reduce after that…there will be some relief from heat during this period": Charan Singh, Head, IMD, Delhi pic.twitter.com/iWnpcfeV6X
— ANI (@ANI) July 8, 2023
हिमाचल में भी बारिश का कहर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश का कहर आने वाले दिनों में बाकी राज्यों में भी दिखने वाला है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां बारिश से संसाधन अस्त-व्यस्त है. वहीं 8 और 9 जुलाई को यहां भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं राज्य को बाढ़ और भूस्खलन के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है.
IMD issues Red Alert for Himachal Pradesh, says, "Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall (over 204.4 mm) expected on the 8th & 9th of July. Stay safe, be prepared for flooding and landslides." pic.twitter.com/gNoEQUwnje
— ANI (@ANI) July 8, 2023