Weather Report: उमस भरी गर्मी से लोगों को अभी भी राहत नहीं, जानें सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
Weather Report: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही लोगों को उम्मीद जगने लगी थी कि अब गर्मी से राहत मिलेगी. हालाँकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. देश में इन दिनों मौसम तेजी से करवट ले रहा है. इस महीने की शुरुआत में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां बीते रविवार को लोगों को उमस वाली गर्मी देखने को मिली.
गर्मी ने बढ़ा दी लोगों की टेंशन
बरसात के मौसम के कारण लोगों को गर्मी से उतनी राहत नहीं मिल पाई जितनी अक्टूबर माह का इंतजार था. बारिश के कारण एक दिन तापमान ठंडा रहा और अगले दिन वही धूप लोगों को परेशान करने लगी, लेकिन जब से अक्टूबर का महीना शुरू हुआ है, लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अब उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. ऐसा महीने की शुरुआत में देखने को मिल रहा है.
बात अगर गोरखपुर की करें तो रविवार की सुबह गोरखपुर में धूप खिली रही. उमस इतनी बढ़ गई है कि जो लोग ठंड का इंतजार कर रहे थे उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. रविवार सुबह से ही मौसम शुष्क बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक
अगले दो दिन मौसम में बदलाव नहीं
लंबे समय से बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण आसमान पूरी तरह से साफ है, जिसके कारण लोगों की धड़कनें और भी तेज हो गई हैं कि आखिर कब तक यह गर्मी उन्हें परेशान करेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था. इसलिए न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.