Weather Report: मानसून ने बढ़ाई देशवासियों की मुश्किलें, 23 राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट
Weather Report: भारत में सोमवार से मानसून का आगाज हो चुका है. जिसकी वजह से दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से राजधानी में वातावरण में उमस फैली हुई थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. वहीं अब बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. दरअसल, इन दिनों भारत में खूब बारिश हो रही है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में मानसून के सक्रिय होने की बात कही है.
मानसून से बड़ी लोगों की मुश्किलें
मानसून की शुरुआत भारत में फिलहाल मुश्किल का सबब बना हुआ है. जिसके चलते ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में जरूर गिरावट आई है, लेकिन कई राज्यों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण भूस्खलन और गिरने जैसी घटनाएं हो रही हैं.
Warning of the day. #india #HeavyRainfall #weather #WeatherUpdate #MumbaiRains #DelhiRains @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/DuTTqTp3YW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2023
देश के कई राज्यों में बारिश से अलर्ट
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सोमवार को बादल छाए रहे. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. IMD के मुताबिक, अगले चार दिनों तक देश के 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें झारखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्य भी शामिल हैं.