Weather Report: देशभर में गिरा पारा! दिल्ली-मुंबई समेत इन राज्यों में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Weather Report: बीते रविवार से देशभर में प्री-मानसून की शुरुआत हो गई है जिसके बाद से दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक में झमाझम बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में राजधानी के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिली है. जिससे दिल्लीवालों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की बात करें तो आने वाले कुछ समय में ऐसे ही बरसात की आशंका जताई जा रही है.
क्या कहती है IMD की रिपोर्ट ?
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मानसुन का आगमन हो चुका है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों जैसे- उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा. बता दें कि दक्षिण राज्यों में मानसुन पहले ही दस्तक दे चुका है. वहां लगातार बरसात और मुसलाधार आंधी से संसाधन अस्त-व्यस्त हो गया है. केरल राज्य की हालात और खस्ता है जहां कुछ समय पहले साईकलोन बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था. जिसके बाद इसका असर देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिला. IMD की रिपोर्ट के अनुसार देश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आने वाले समय में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 25, 2023
उत्तराखंड में जारी हुआ रेड अलर्ट
राजधानी दिल्ली में बारिश के साथ ही अब उत्तर के राज्य भी मानसुन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बाद ये बरसात लोगों के लिए आशा की किरण लेकर आई है जिस पर मौसम विज्ञान विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसुन का असर देश के सभी राज्यों मे देखने को मिलेगा लेकिन इसके अंतर मे कम-ज्यादा हो सकता है. उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां 29 जून तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में देहरादून, उत्तरकाशी, नीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका जताई है.
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 25-06-2023 pic.twitter.com/E4yvF3gtpo
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 25, 2023