Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड का एहसास, निचले राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

0

Weather Report: अक्टूबर शुरू होते ही देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का अहसास होने लगता है. हालांकि दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

वहीं, उत्तर-पूर्व भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. 07 से 08 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में कैसा रहेगा मौसम?

08 से 09 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कभी धूप तो कभी छांव रहेगी. आसमान में बादल छाये रहेंगे. आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, सुबह के समय दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. वहीं, वाराणसी का आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

बिहार में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के बक्सर और भोजपुर में बारिश के आसार हैं. आज बक्सर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आज भोजपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि लगातार बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. वहीं किसान इस बारिश को धान की खेती के लिए फायदेमंद बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.