Weather Report: देश में तेजी से बदल रहा है मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
Weather Report: देश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तरी राज्यों समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालाँकि, बारिश की गतिविधि पर जल्द ही अंकुश लग जाएगा. बारिश की गतिविधियां खत्म होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही ठंड की दस्तक भी देखने को मिल सकती है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज मौसम सुहाना रहेगा. कोहरे के साथ हल्की ठंड भी देखने को मिल सकती है, वहीं हरियाणा और पंजाब में भी तापमान में गिरावट आएगी.
बारिश से तापमान में गिरावट आएगी
मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि लोगों को उमस भरी गर्मी का भी एहसास हो सकता है. दिन में गर्मी और रात में ठंडक का अनुभव होगा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में साफ कर दिया है कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में बारिश जारी रहने वाली है. वहीं, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि, कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Sikkim में बादल फटने से हर तरफ तबाही का मंजर, 8 की मौत, 22 जवान सहित 69 लोग लापता
इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा
आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कुछ इलाकों में तापमान बढ़ सकता है. हालांकि, सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि दक्षिणी राज्यों में तूफान और आंधी की चेतावनी जारी की गई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों के अंदर मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Congress और TMC पर BJP का पोस्टर वॉर, Rahul Gandhi को बताया नए युग का रावण
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.